report
    Select Year  
  Annual Report
 
       
 
     पऊशिसं के बारे में
     संदर्भ 
     शैक्षणिक इकाई
     पऊके-विद्यालय
     पुरस्कार  
     शासी परिषद  
     डाऊनलोड 
     वार्षिक रिपोर्ट
     फोटो गैलरी 
     संपर्क 
    प.ऊ.के.वि. - लिंक्‍स
 

वार्षिक प्रतिवेदन का सारांश
(2010-2011)
परमाणु ऊर्जा विभाग एवं उसके अधीन संघटक इकाइयों में कार्यरत कर्मचारियों के बच्‍चों को गुणवत्‍तापूर्ण उत्‍तम शिक्षा देने के लिए परमाणु ऊर्जा शिक्षण संस्‍था (प.ऊ.शि.सं.) की स्‍थापना वर्ष 1969 में की गई। प्रथम वर्ष अणुशक्तिनगर में एक स्‍कूल से प्रारंभिक प्रयास के रूप में शुरूआत कर, परमाणु ऊर्जा शिक्षण संस्‍था अब पूर्ण रूप से विकसित हो चुकी है और इस समय (वर्तमान में) यह संस्‍था 15 विभिन्‍न स्‍थानों पर 30 विद्यालयों और कनिष्‍ठ महाविद्यालयों का संचालन करती है, जिनमें विद्यार्थिंयों की कुल संख्‍या लगभग 27,565 है और 1710 कर्मचारी कार्यरत हैं, जिनमें से 1388 शिक्षक हैं।

परमाणु ऊर्जा शिक्षण संस्‍था ने शैक्षिक क्षेत्रों में ही नहीं प्रत्‍युत शिक्षणेतर क्षेत्रों में भी विशिष्‍ट परिणाम और उत्‍कृष्‍ट प्रतिभा की खोज में सफलता प्राप्‍त की। पुस्‍तकालयों की संवृद्धि, संगणक की सहायता से शिक्षा प्रदान करने की सुविधा, सु‍धारित खेल-कूद सुविधाऍं, विविध खेल औज़ार, सा‍हसिक क्रीडा से परिचय, अध्‍यापकों के लिए सेवा प्रशिक्षण कार्यक्रम, उत्‍तम मल्टिमिडिया कार्यक्रम तथा विद्यार्थियों का ज्ञान संवृद्धि कार्यक्रम आदि ने संस्‍था को गुणवत्‍ता के नए मापदंड स्‍थापित करने में सहायता की है। अनेक परियोजनाऍं जैसे - प्रेक्षागृह का निर्माण, अतिरिक्‍त अध्‍यापन कक्ष का निर्माण, संगणक तथा गणित तथा संगणक प्रयोगशालाओं की स्‍थापना आदि ने अपने विद्यालयों की आधारित संरचना का मज़बूती प्रदान करने में महान योगदान दिया है।

कई अन्‍वेषणात्‍मक दूरगामी परियोजनओं का प्रारंभ किया गया जैसे शैक्षणिक सुधार हेतु विज्ञान एवं तकनीकी के प्रयोग की परियोजना (ASTER) एवं वर्तमान में जारी कार्यक्रम जैसे साहसिक खेलों का प्रारंभ, पर्यावरण जागृति परियोजना आदि कार्यक्रमों ने शिक्षा के क्षेत्र को विस्‍तृत करने में और संस्‍था को सफलता की ऊँचाइयों तक पहुँचाने में मदद की। विद्यार्थियों एवं समाज के कल्‍याण हेतु विविध कार्यक्रमों की भी शुरूआत की गई। प.ऊ.शि.सं. अपने छात्रों को सृजनात्‍मक दुनिया में गहराई तक जाने और उसे समझने के अवसर प्रदान करती आ रही है।

 

प्रतिवर्ष विद्यार्थियों में विज्ञान तथा गणित की शिक्षा के लिए प्रेरणा एवं संवर्धन के उद्देश्‍य से अखिल भारतीय कनिष्‍ठ स्‍तरीय विज्ञान और गणित ओलंपियाड एवं प.ऊ.शि.सं. विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है। इस प्रदर्शनी में से उत्‍कृष्‍ट प्रदर्श जवाहर लाल नेहरू राष्‍ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी (ज.एन.एन.एस.ई.) में भेजे जाते हैं। प्रति वर्ष उच्‍च माध्‍यमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए ज्ञान संवृद्धि कार्यक्रम (एनरिचमेंट प्रोग्राम) तथा राष्‍ट्रीय प्रतिभा पोषण खोज प्रतियोगिता (एन.टी.एस.) के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। विद्यार्थियों के ज्ञान विस्‍तार हेतु सभी विद्यालयों में शैक्षिक यात्रा का नियमित रूप से आयोजन किया जाता है।

 

परमाणु ऊर्जा शिक्षण संस्‍था के 217 से अधिक विद्यार्थियों ने ख्‍याति प्राप्‍त व्‍यावसायिक अभियांत्रिकी महाविद्यालयों, चिकित्‍सा, एन.डी.ए. आदि में प्रवेश प्राप्‍त किया है। मार्च 2011 में संपन्‍न हुई अखिल भारतीय माध्‍यमिक परीक्षा में उत्‍तीर्ण प्रतिशन औसत परिणाम 99.92 रहा। उच्‍च माध्‍यमिक परीक्षा में पास प्रतिशत 92.06 था। क्रिड़ाक्षेत्र को मज़बूत बनाने से छात्रों को अपने कौशलों का विकास करने व अपने विद्यालयों के लिए जयपत्र लाने में मदद मिली। जनजातीय और ग्रामीण क्षेत्रों से चुने गए प्रतिभाशाली बच्‍चों के लिए प्रतिभा पोषण कार्यक्रम दस केन्‍द्रों पर चलाया जाता है। वर्तमान में, 1133 छात्र इस कार्यक्रम के तहत नि:शुल्‍क शिक्षा और अन्‍य सुविधाऍं प्राप्‍त्‍ा कर रहे हैं। वर्ष 2009-2010 के लिए सभी परमाणु ऊर्जा कनिष्‍ठ महाविद्यालयों तथा प.ऊ.के.विद्यालयों में सर्वोत्‍तम कार्य प्रतिपादन के लिए प.ऊ.के.वि.-2, कल्‍पक्‍कम को डॉ. होमी भाभा चल विजयोपहार प्रदान किया गया। प.ऊ.शि.सं. के सर्वश्रेष्‍ठ उपलब्धि अर्जित करने वाले प.ऊ.के.वि. एवं सर्वाधिक प्रतिशील कनिष्‍ठ महाविद्यालय के लिए प.ऊ.के.वि.-2, कल्‍पक्‍कम को डॉ. विक्रम साराभाई चल विजयोपहार दिया गया।

 

वर्ष 2009 के लिए प.ऊ.कनिष्‍ठ महाविद्यालय ने आइ.एस.ओ.-9001 : 2008 प्रमाणपत्र शान से प्राप्‍त किया है। यह मान्‍यता 27 अगस्‍त, 2010 को प्राप्‍त हुई। यह प्रमाणपत्र टी.यू.वी. एस.यू.डी. साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रमाणन निकाय से प्राप्‍त हुआ है। लेखा परीक्षण के कई स्‍तर, जैसे वी.वी.एस.कन्‍सल्‍टंट्स, बड़े समूह के आंतरिक लेखा परीक्षक तथा औपचारित दो स्‍तरों पर लेखा परीक्षण जिसमें विद्यार्थियों की अध्‍यापकों के प्रति प्रतिक्रिया, अध्‍यापन प्रक्रिया, अवसंरचना, कॅंपस के आसपास तथा प्रसाधन घरों की सफ़ाई आदि परीक्षण प्रमाणित एजेंसी ने किया।

© परमाणु ऊर्जा शिक्षण संस्था, मुंबई ४०० ०९४